क्या नवागत कोतवाली प्रभारी नगर में हो रहे नशे के कारोबार को रोक पाएंगे
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह के भोजपुर स्थानांतरित होने के बाद नगर में नवागत कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह ने एक दिन पूर्व ही कार्यभार ग्रहण किया है। नवागत कोतवाली प्रभारी के सामने यूं तो कई चुनोतियाँ हैं लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है नगर में तेजी से फल फूल रहा नशे का कारोबार, इस कारोबार को अभी तक किसी ने भी उस स्तर पर जाकर बन्द कराने की कोशिश नही की जो करनी चाहिए थी और इसका नतीजा ये हुआ कि नगर में दिन प्रतिदिन नशेड़ियों की संख्या बढ़ती गई।
नशेड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोई कार्यवाही न होने से इस कारोबार से जुड़े लोगों की जेबें भरती रहीं और उनकी हिम्मत भी बढ़ती गई। अब हालत ये है कि नगर के अनेक मोहल्लों में इस कारोबार को करने वाले लोग मौजूद हैं जो नए नए नोजवानो और किशोरों को नशे की पुड़िया बेच रहे हैं। नवागत कोतवाली प्रभारी इस मामले को किस तरह लेते हैं ये तो आने वाले समय पर निर्भर है लेकिन इस नशे के कारोबारियों के विरुद्ध जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में नई नस्ल से नशेड़ियों की एक बड़ी खेप और तैयार हो जाएगी जो अपने परिवार के साथ साथ पूरे समाज के लिए नुकसानदेह साबित होगी।