प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने संभाला कोतवाली का कार्यभार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने कार्यभार संभालने के पश्चात सभी चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने निवर्तमान कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह का ठाकुरद्वारा से स्थानांतरण कर उन्हें भोजपुर थाने की जिम्मेदारी दी जबकि उनके स्थान पर सर्विलांस सेल प्रभारी किरनपाल सिंह को कोतवाली ठाकुरद्वारा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिंह ने सभी चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबित केसों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओ का तत्काल हल किया जाएगा।