Forest Department : वन विभाग के अधिकारियों का खनन माफियाओं पर एक्शन, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
अज़हर मलिक
Forest Department : अवैध खनन कारोबारी के खिलाफ वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफिया में बौखलाहट देखने को मिल रही है वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल की सड़क वीरान होने लगी है जिन सड़कों पर अवैध खनन के वाहन दौड़ते थे उन सड़कों पर अब अवैध खनन की गाड़ियों का ग्राफ लगातार काम होता हुआ दिखाई दे रहा है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों के बाद खनन माफियाओं पर वन विभाग का शिकंजा कसना शुरू हुआ है।
https://www.thegreatnews.in/jurm/gang-that-sold-women-caught-red-handed-4-accused-in-custody/
आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में अवैध खनन कारोबारी का बोलबाला था दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा अवैध खनन कारोबारी अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने से नहीं चूकते थे जिन पर लगाम लगाना अधिकारियों के लिए लोहे के चने चबाना जैसा हो चुका था। लेकिन तराई पश्चिमी डिविजन का चार्ज डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को मिलते ही, वन विभाग की टीम में नई ऊर्जा देखने को मिली
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/big-news-harish-rawat-will-not-go-to-pran-pratistha/
अवैध खनन के कारोबारियो पर लगाम लगाने के लिए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर एक विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत सभी वन क्षेत्रीय अधिकारी रामनगर एवं रेंज स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए इसके बाद वन विभाग की टीमों ने तावर तोड़ सड़कों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी और इसी कार्रवाई के तहत सरकारी खजाने में बढ़ोतरी भी की अवैध खनन पर लिपट वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और आज उसी क्रम में वन विभाग की टीम ने दिनांक 13/1/2024 को रात्रि को एक डंपर और एक बैकरा में टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया 2 वाहनों को गुलजारपुर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।
टीम में जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्र अधिकारी, मो इमरान वन दरोगा और भी वन श्रमिक उपस्थित रहे।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का कहना है अवैध खनन कारोबारी को क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कानूनी दायरे में रहकर अपने कारोबार को अंजाम दें, और जो वन अधिनियम के तहत अपने कारोबार को अंजाम देगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
