Advertisements
गुरुवार को तीन फीडरों की विधुतापूर्ती रहेगी बन्द
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार 18 जनवरी को 11000 की विद्युत लाइन के तार बदले जाने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ठाकुरद्वारा नगर टाउन फर्स्ट, काशीराम कॉलोनी एवं डिलारी फीडर की विधुतापूर्ती बंद रहेगी। उक्त फीडरों से समन्धित समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि वह अपने ज़रूरी कार्य निपटा लें। उक्त जानकारी विद्युत विभाग के एस डीओ उमाशंकर सक्सेना एवं जे ई अतुल कुमार द्वारा दी गई है।
Advertisements
Advertisements