आर एल एम इंटर कालेज में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती

Advertisements

आर एल एम इंटर कालेज में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में अपने देश की आन बान और शान के लिए अपने और अपने परिवार के प्राणों को बलिदान करके अन्तिम सांस तक मुगलों की गुलामी न स्वीकार करके वीरता से लड़ने वाले सिक्खों के दसवें और अन्तिम गुरू राष्ट्र के गौरव गुरु गोविन्द सिंह जी की जन्म जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ कक्षा 11की छात्रा अशी आर्य के द्वारा बनाए गुरु गोविन्द सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन वंदन अभिनंदन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती जी की वन्दना से हुआ। सहायक अध्यापक जयपाल सिंह रघुवीर सिंह अनिल कुमार पंकज कुमार सहायक अध्यापिका ज्योति कुमारी एवं पुष्पा कुमारी ने गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवन चरित्र पर आधारित लघु नाटिका एवं शिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन धर्मवीरसिंह ने किया। इस दौरान प्रमोद कुमार हसीन खान निर्वेश कुमारी चंचल कुमारी का विशेष सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment