न्यायालय के आदेश पर 5 के खिलाफ छेड़छाड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का मुकदमा वापस लेने की धमकी देने और युवती के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा और हाल निवासी बिजली घर के पीछे नई बस्ती निवासी अलफ़िज़ा पुत्री नबी जान ने न्यायालय को शिकायती पत्र देकर कहा था कि ग्राम रतुपुरा निवासी उदयराज पुत्र हेतराम, राकेश पुत्र जयराम सिंह,प्रेम सिंह व चंद्रपाल पुत्रगण बाबूराम,विजय पाल पुत्र नन्हे,उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में हैं। पीड़िता का कहना है।
कि इस से सम्बंधित मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है आरोप है कि इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए उक्त आरोपियों ने उसे बीती 3 नवम्बर को धमकी दी और उसको पकड़कर जबरन उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।