परिवहन विभाग ने चलाया अभियान,नियम तोड़ने वालों को दिया गुलाब का फूल रुड़की
अज़हर मलिक
रुड़की: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तराखंड के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है जिसके अंतर्गत सड़कों पर नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक कर चेतावनी दी जा रही है। वहीं रूड़की में भी आज इस अभियान के अंतर्गत एआरटीओ एल्विन रोक्सी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने नगर निगम चौक पर अभियान चलाया जिसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर जागरूक कर बस में दस मिनट की वीडियो दिखाकर जागरूक किया साथ ही नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया। एआरटीओ एल्विन रोक्सी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/competition-started-in-police-line-haridwar/
उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर सड़क परिवहन चला रहे हैं उन्हें गुलाब का फूल देकर चेतावनी दी जा रही है साथ ही नियमों का सही पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वाले लोगों को यातायात जागरूकता की दस मिनट की वीडियो दिखाकर काउंसलिंग की जा रही है और भविष्य के लिए चेतावनी देकर आगाह किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों की सुरक्षा के लिए है जिससे नियमों का पालन कर सके।