मांग पत्र भेजकर की सरकार से गन्ना साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल किये जाने की मांग
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसान गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर गन्ना विकास परिषद कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र गन्ना ज्येष्ठ विकास निरीक्षक हशमुल हसन को सौंपा। मांग पत्र में किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा है कि गन्ने की मूल्य वृद्धि केवल 20 रुपये प्रति कुंतल लंबे इंतजार के बाद की गई है जो की किसानों के के लिए संतोष जनक व पर्याप्त नहीं है। गन्ने की फसल में लागत और श्रम लगातार बढ़ता जा रहा है कीटनाशक उर्वरक डीजल पेट्रोल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं और स्थानीय कोल्हुओं पर भी4 सौ रुपये प्रति कुंतल से अधिक पर गन्ना बिक रहा है।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/holiday-order-issued-in-schools-and-colleges-on-22-january/
किसानों को 370 रुपए का मूल्य स्वीकार नहीं है। सरकार पुनः विचार कर साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल गन्ने का रेट घोषित करें। गन्ना विकास निरीक्षक हशमुल हसन ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी कीमत पर 0238 गाने की बुवाई ना करें उनके स्थान पर 0118 14201 150 23 आदि अच्छी पैदावार की किस्में है। किसान बसंत कालीन बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें क्योंकि गन्ने की खेती किसान के लिए एक पक्की फसल है और आश्वासन दिया की मांग पत्र शासन को भेज दिया जाएगा। इस दौरान जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह, हर स्वरूप सिंह, रवि कुमार, सरदार जसवंत सिंह, तथा पर्यवेक्षक विद्यासागर तथा नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।