गांव की हर छोटी बड़ी बात की जानकारी दें, कोतवाली प्रभारी

Advertisements

गांव की हर छोटी बड़ी बात की जानकारी दें, कोतवाली प्रभारी

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : शनिवार को कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों की बैठके ली। चौकीदारों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वर्तमान में अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है ऐसे में सभी चौकीदार गांव में सतर्कता बरतें और हर छोटी बड़ी बात की जानकारी उनके सरकारी नम्बर या उनके पर्सनल नम्बर पर उन्हें तत्काल दें। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी चौकीदार उनके अभिन्न अंग हैं।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-for-betting/

 

 

 

और उनकी अहम भूमिका है उन्होंने सभी चौकीदारों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि गांव की कोई बात अगर उन्हें चौकीदार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से पता चलती है तो वह समझेंगे कि चौकीदार सही ढंग से अपनी ज़िम्मेदारी नही निभा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से उनकी निजी समस्याओ कद के बारे में मालूम करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दी गई सभी सूचनाओं को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और उनके स्वाभिमान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस स्टाफ के साथ साथ बड़ी संख्या में चौकीदार मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment