शरीफ़ नगर में निकाली गई कलश यात्रा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर मे भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के कार्यक्रम के लिए सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश में जोर शोर से तैयारियां चल रही है अयोध्या की भांति शरीफनगर मे भी दशहरा मैदान में चामुण्डा देवी मन्दिर के निकट नव निर्मित भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्राचीन शिव मन्दिर से कलश यात्रा की शुरुआत होकर बाल शिव मन्दिर, कश्यप धर्मशाला, बस स्टैण्ड, भायपुर मोड़ होते हुए चामुण्डा देवी मन्दिर के निकट नवनिर्मित भगवान राम के मन्दिर पहुँची यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के साथ जय श्री राम के नारे के साथ महिलाएं भी भजन गाती हुई नजर आईं सिर पर कलश रखे हुए महिला श्रद्धालुओ द्वारा मन्दिर परिसर की 11 बार परिक्रमा की गयी।
कलश यात्रा में आन्नदपाल पाल सिहं, मोखी पधान, राधेश्याम, सीताराम, कपिल चौहान, कृष्णपाल सिहं, भीम सिहं, ब्रजराज सिहं, लोकमन सिहं, राकेश सिहं, महेश कुमार, सरोज देवी, पंकज देवी, नीरज देवी, शीतल देवी, निधि देवी , प्रीति चौहान, रानी देवी, पुष्पा देवी, अनिता रानी, सीमा देवी, नीतू देवी, सुमन देवी,लक्ष्मी देवी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।