किसान जागरुकता कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा मुरादाबाद पर “मौसम पूर्वानुमान एवं मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवा” योजना के अंतर्गत एक दिवसीय “किसान जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोधोगिक विश्वविद्यालय मेरठ से आये अधिकारियों, निदेशक प्रसार डॉ पी के सिंह, पशुपालन के प्राध्यापक डॉ डी के सिंह, तथा मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ यू पी शाही, को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए निदेशक प्रसार ने कृषि विज्ञान केंद्र के महत्व के बारे में जानकारी दी।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/holiday-order-issued-in-schools-and-colleges-on-22-january/
पशुपालन के प्राध्यापक डॉ डी.के. सिंह ने वर्तमान समय मे पशुओं की देखभाल के बारे में बताया। डॉ यू.पी. शाही द्वारा बदलते हुए मौसम में फसलों की देखभाल कैसे की जाए के बारे में बताया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा फसलों में संतुलित उर्वरक के प्रयोग के बारे में बताया। केंद्र के पादप प्रजनन के वैज्ञानिक डॉ हसन तनवीर द्वारा गेहूं एवं गन्ने की उन्नत प्रजातियों के बारे में बताया। केंद्र के पौधसुरक्षा के वैज्ञानिक, दीपक कुमार, द्वारा रबी फसलों में लगने वाले रोग एवं उनके प्रबंधन के बारे में बताया। पशुधन उत्पादन के वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार द्वारा ठंड में जानवरों की देखभाल कैसे करें, के बारे में जानकारी दी। सस्य वैज्ञानिक, डॉ अविनाश चौहान द्वारा रबी में फसलों के प्रबंधन के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हसन तनवीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री बलजिंदर सिंह, श्री सुखविंदर सिंह, श्रीमती अवतार कौर, श्री गुरप्रीत सिंह, श्रीमती रेशमा, श्री रामनाथ, श्री बलराम सिंह चौहान आदि लगभग 65 कृषकों ने प्रतिभाग किया। केंद्र के कर्मचारी श्री पुष्पराज यादव, श्री रणवीर सिंह, श्री दिनेश कुमार द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान किया गया।