तन मन से तैयार रहें भाजपा कार्यकर्ता, अजय प्रताप सिंह
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से तिकोनिया चेकपोस्ट के पास सैंट मार्क्स स्कूल में बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि पार्टी के आगामी तिथियों में व्यापक कार्यक्रम आ रहे हैं इन कार्यक्रमों में 25 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इन नव मतदाताओं से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे। 28 जनवरी को मां की बात कार्यक्रम आयोजित होगा मां की बात कार्यक्रम के बाद बाद बूथ अध्यक्षों की मीटिंग नगर मंडल कार्यालय पर आयोजित होगी।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/kalash-yatra-taken-out-in-sharif-nagar/
6 से 11 फरवरी को गांव चलो अभियान होगा इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव में ही निवास करना होगा 27 जनवरी को पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को विधानसभा प्रत्याशी रहे ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हमें अभी से ही तन मन से तैयार रहना होगा। इस कार्यक्रम में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान नगर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार प्रजापति मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, गौरव चौहान, नागेंद्र लांबा, उदयवीर सिंह, मुकेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार,प्रधान लेखराज सिंह, दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, इकराम कुरैशी, जाकिर हुसैन, विधानसभा ठाकुरद्वारा के विस्तारक सागर बजरंगी, आशुतोष अग्रवाल, पवन पुष्पद, अंकित शर्मा, प्रेम प्रकाश, चमन सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।