मृत अवस्था में खेत में पड़ा मिला तेंदुए का शव,भेजा गया पी एम को
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जंगल में मंगलवार की सुबह संदिग्द अवस्था मे एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला।
तेंदुए के शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पँहुचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर के जंगल में मंगलवार की सुबह ओमप्रकाश पुत्र दिलीप कुमार अपने खेत पर गया था। वँहा उसने सरसो के खेत पर तेदुआ पड़ा देखकर शोर मचा दिया। उसके शोर मचाने पर तेंदुआ उठकर नहीं भागा, बल्कि आसपास के खेतों से किसान मौके पर पँहुच गए। उन्होने हिम्मत कर नजदीक जाकर देखा तो तेंदुआ मृत अवस्था में था। इसके बाद किसान ओमप्रकाश ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग रेंजर रवि कुमार गंगवार, वन दरोगा पियूष जोशी, गणेश राम और मदन सिंह मौके पर पँहुच गए। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। प्रथम दृष्टिया तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष में होने की संभावना है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पूरी तरह साफ हो जाएगा।