किसान संगठनों ने सामूहिक रूप से निकली ट्रैक्टर रैली, अनेक मांगो को लेकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, भारतीय किसान यूनियन तथा किसान सभा के जुझारू पदाधिकारी तथा क्षेत्र के किसानों ने सैकड़ो की तादाद में ट्रैक्टर लेकर किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश से ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों मजदूरों से संबंधित मांगो से संबंधित नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर तिकोनिया चेक पोस्ट से कदीर तिराहा पुराना चलचित्र तथा पुराने एसडीएम कोर्ट से बस स्टैंड होते हुए बाबू रामपाल द्वार तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।इस दौरान मांग पत्र स्वीकार करने आए नायव तहसीलदार अंकित गिरी को मांग पत्र न सौंपने का निर्णय लिया गया तथा उप जिला अधिकारी को बुलाने के लिए सभी किसान संगठनों के पदाधिकारी सड़क पर बैठ गए।
बाद में उप जिला अधिकारी के आने पर राष्ट्पति को संबोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्र को सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि किसानो की सभी फसलों का स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश अनुसार सी 2 + 50% पर खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए और गन्ने का मूल्य साढ़े चार सौ रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-demise-of-bharat-ratna-is-planned/
सभी सामानों में जनता पर लगाए जाने वाले टैक्स रद्द कर उद्योगपतियों व विदेशी कंपनियों से टैक्स वसूला जाए। सभी किसानों मजदूरों तथा दुकानदारों के सभी कर्ज माफ किए जाएं। आवारा पशुओं जंगली जानवरों तथा बंदरों के आतंक से जनता को मुक्ति दिलाई जाए। किसानों की फसलों को सुरक्षित किया जाए। नया बिजली कानून रद्द किया जाए तथा 300 यूनिट घरेलू खपत की विजली और नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाए। सभी वृद्धों विकलांगों तथा विधवाओं को दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन का कानून बनाया जाए। सभी गरीबों को आवासीय भूमि दी जाए तथा आवास हीनों को मकान दिए जाएं।
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। आंदोलन रत किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए। किसान नेता प्रीतम सिंह ने मंच के माध्यम से ऐलान किया कि यदि किसानों मजदूरों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया गया तो फिर से बड़ा आंदोलन होगा। किसानों से किए हुए वादे पूरे किए जाएं इस दौरान ए आई के एम एस के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह तथा अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रभारी कामरेड तिरमल सिंह, किसान सभा के जिला सचिव डॉक्टर सईद सिद्दीकी, कामरेड गुल शेर अली, कामरेड शकीर अली भारत सिंह कामरेड साकिर हुसैन, कामरेड नरेश सिंह, कामरेड नत्थू सिंह, कामरेड अम्मन खान, दयाराम, महिपाल सिंह, राजकुमार, कॉमरेड वीर सिंह, कामरेड भोला, मोहम्मद रिजवान, जगदीश सिंह पांडे, आदि मौजूद रहे।