सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओ में हर्षोल्लास से किया ध्वाजारोहण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 75 वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व सभी सरकारी और अर्धसरकारी संस्थाओं में पूरे हर्षोल्लास व परांपरागत तरीके से मनाया गया। विद्यालयो में छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर समा बांध दिया।
शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के छिपियान मदरसा अरबिया फैज़ुल इस्लाम मदरसा ज़ियाउल उलूम, मुस्लिम इंटर कालेज, कृष्णा इंटर कालेज, सरोज एकेडमी, आदि अन्य स्कूलो में भी 75 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया गया। इस मौके पर लगभग सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस दौरान मदरसा जियालुल उलूम के वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का उद्देश्य सिर्फ तिरंगा फहराने व एक-दूसरे को बधाई देने तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि सभी के साझा सहयोग से 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने तथा हिन्दुस्तान को पुनः विश्वगुरु एवं विश्वशक्ति के रूप में स्थापित करने के प्रयासों में लग जाना ही उद्देश्य होना चाहिए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-demise-of-bharat-ratna-is-planned/
विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करे और विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करे। इस मौके पर मौलाना अब्दुल खालिक, सादिक सिद्दीकी, मोहम्मद दीन,हाजी रशीद, ख़ुर्शीद, आदि मौजूद रहे।उधर नगरपालिका परिषद में पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर, कलीमुद्दीन, सतीश शर्मा, हरकेश सिंह, आरिफ खान, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे। नगर में काशीपुर रोड पर स्थित पशुपति एक्रोलोन लिमिटेड में एस,पी, गुप्ता ने ध्वारोहण किया। वहीं नगर में रमनावाला रोड स्थित कृष्ण महाविद्यालय में प्रबंधक नरेश चैहान द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर गौरव चैहान, लकी चैहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।