नायब तहसीलदार की शिकायत पर वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए संचालित वेन में मोदी सरकार की गारंटी वाले स्लोगन पर नायब तहसील दार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नायब तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा कोतवाली पु
लिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में ई वी एम वैन संचालित की जानी थी। जिसमे ए 1 एडवरटाइजिंग 865/ आजादनगर रामनगर रुड़की उत्तराखंड के वेंडर द्वारा वाहन संख्या यू के 17 सी ए 4867 उपलब्ध कराई गई थी। इस वाहन को चालक मोशिन पुत्र गुलज़ार निवासी कुंडावासी तहसील नुकूड जनपद सहारनपुर लेकर आया था।
नायब तहसीलदार का कहना है कि जब वाहन को चेक किया गया तो वाहन में चालक के सीट के बाई ओर मोदी सरकार की गारंटी का स्लोगन लिखा मिला जो भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत और आपत्तिजनक है और इससे भृम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा 186 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।