77 वर्षीय व्रद्ध महिला की गुमशुदगी दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी मोहम्मद सईद पुत्र हबीब ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी माता हाजरा ( 77 )दो दिन पहले 28 जनवरी को दिन में तीन बजे घर से किसी को कुछ बताए बिना कंही चली गई हैं जिन्हें सभी संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल सका । कोतवाली पुलिस ने उक्त तहरीर पर व्रद्ध महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
https://www.thegreatnews.in/kashipur/awareness-campaign-of-kashipur-transport-department/