महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ निवारण दिवस का हुआ आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सीएचसी ठाकुरद्वारा एवं ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला, रतुपुरा, फरीदनगर, कालाझांडा, शरीफनगर, सुरजननगर आदि में कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के प्रमुख द्वारा उपस्थित जन समूह को जिला अधिकारी की अपील एवं संस्था के प्रमुख की अपील सुनाई गई एवं शपथ ली गई कि कुष्ठ का भेदभाव मिटाना है ताकि कुष्ठ रोगी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाए। पीएमडब्ल्यू कुलवंत सिंह ने बताया कि कुष्ठ आनुवांशिक रोग नहीं है, साथ रहने खाने से नहीं फैलता , एमडीटी खाने से कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सैनी, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक आशू गुप्ता, बीसीपीएम लीलावती, नरेश सिंह, शोएब खान, आशीष शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मैमोरियल इण्टर कॉलेज में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्पर्श कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने छात्रों को महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने के आवाहन के साथ समाज में व्याप्त कुष्ठ रोग के बारे में भ्रांतियों को दूर करने की शपथ दिलाई एवं कुष्ठ रोग के लक्षण व उपचार के बारे में बताया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।