पौने दो किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के काशीपुर चुंगी के पास में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस को उसकी तलाश में उसके पास से लगभग पौने दो किलो गांजा बरामद हुआ है।
https://www.thegreatnews.in/kashipur/awareness-campaign-of-kashipur-transport-department/
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फारूख पुत्र झब्बू निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा उत्तराखंड बताया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर जनपद हापुड़ व जनपद पीलीभीत में आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन डी पी एस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।