नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ बलात्कार के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा परम निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 16 जनवरी को घर पर अकेली थी और सभी घरवाले खेत पर गए हुए थे। जब परिजन घर वापस आये तो उनकी पुत्री घर पर नही थी।
परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन वह नही मिली।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की व आरोपी सौरभ पाल निवासी ग्राम नहारिया थाना मोहम्मदा बाद जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 376 की व्रद्धि की है।