3 फरवरी से 9 फरवरी तक होगी हरिकथा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेजड़ली धाम मीरपुर मोहनचक में 27 वें , दिव्य महोत्सव पर विश्नोई समाज के परम आदरणीय महंत स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज के श्री मुख से सात दिवसीय श्री हरिकथा 3 फरवरी से 9 फरवरी तक वर्णन करेंगे। शनिवार को मीरपुर मोचनचक में प्रात: मंगलमय कलश यात्रा विश्नोई समाज व समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्नेहपूर्वक निकाली गई। महंत श्री राजेन्द्रानन्द जी के परम प्रिय शिष्य पंकज बिश्नोई, नितिन बिश्नोई व प्रतीक विश्नोई ने शनिवार को बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम मीरपुर मोहनचक में श्री हरिकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन कथावाचक परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज के मुखारबिन्दु से हो गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से धर्म लाभ उठाने की अपील की। दिनांक 9 फरवरी को विशाल यज्ञ, पाहल व प्रसाद वितरण, भण्डारा, खेजड़ी मेला महोत्सव एवं पर्यावरण विचार, विश्नोई उत्थान, गौ सरंक्षक का आयोजन श्री विश्नोई खेजड़ी धाम मीरपुर मोहन चक में होगा। इस दौरान विश्नोई समाज के श्रद्धालुओं सहित, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी अन्य बंधुगण भी उपस्थित रहे।