रामनगर आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Advertisements

रामनगर आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अज़हर मलिक

रामनगर के आसपास विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से वन्य जीवों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान है तो वही कुछ दिन पूर्व ग्राम सांवल्दे में रहने वाली दुर्गा देवी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था इसके बाद से ग्रामीणों का आक्रोश विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है वही आपको बता दें कि इस हमलावर बाघ को पकड़े जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा 5 दिन का समय विभाग के अधिकारियों को दिया गया था लेकिन यह समय सीमा शनिवार की शाम बीत जाने के बाद भी अभी तक इस बाघ को पकड़ने में विभाग पूरी तरह नाकाम साबित रहा l।

Advertisements

 

 

हालांकि विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है इसी बात को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने भी रविवार को विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए आत्मदाह करने की घोषणा की थी लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख की इस घोषणा के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया।

 

 

उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे इसके बाद रविवार की सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया तथा उनके घर के आसपास भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया इसके कुछ देर बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ मौजूद भारी पुलिस बनने पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को गिरफ्तार करते हुए राहत की सांस ली तो वही पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी मंजू नेगी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस और वन विभाग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।

 

https://www.thegreatnews.in/filmi-duniya/breaking-actress-model-poonam-pandey-is-still-alive/

 

 

उन्होंने कहा कि उनके पति लगातार लंबे समय से जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहे हैं और आज भी उनके द्वारा जनहित की मांग को लेकर आत्मदाह करने की घोषणा की गई थी उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और सड़कों पर इंसान घूमते थे अब उन सड़कों पर इंसानों का घूमना तो बंद हो गया है।

 

 

 

 

बल्कि इन सड़कों पर बाघ घूम रहे हैं जो कि भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है उन्होंने कहा कि जनता के संघर्षों के लिए उनके पति का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा वही आपको बता दें कि इस बाघ को पकड़े जाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा भी आज प्रदर्शन का ऐलान किया गया था इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सांवल्दे पुल से लेकर झिरना गेट तक धारा 144 भी लगा दी गई है तथा इस क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस भी तैनात है वही खबर भेजे जाने तक संघर्ष समिति के तहत ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *