चमोली जिले में फरवरी माह की हुई दूसरी बर्फबारी शुरू
लोकेशन चमोली
चमोली जिले में मौसम पल पल बदल रहा है। रविवार सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई , वहीं औली में इस साल में फरवरी माह में दूसरी बार बर्फबारी हो रही हैं जब बर्फबारी रुकी तो औली की वादियां और भी ज्यादा मनमोहक और खूबसूरत नजर आईं, वहीं पर्यटकों ने भी खूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठाया।
हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी वाण गाव सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों मैं लगातार बर्फबारी हो रही है , औली में भी बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं चमोली में बीते दो दिन पहले ही बर्फबरी हुईं,
इससे जहां पर्यटन कारोबारियों में मायूसी छाई रही, वहीं सेब सहित अन्य मौसमी फसलों के काश्तकारों की भी चिंता बढ़ गई थी। वही फरवरी माह में दूसरी बर्फबारी से जहां काश्तकारों की उम्मीद जगी है, वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में भी खुशी है।
आपको बताते चले कि जोशीमठ औली सड़क मार्ग पर बर्फबारी के चलते सड़क पर पर्यटकों के वाहन भी फस रहे हैं जिससे पर्यटकों को मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है वही बीआरओ के द्वारा सड़क पर जमीन बर्फ को हटाने का कार्य लगातार जारी है