शादी का झांसा देकर लगातार शारिरिक उत्पीड़न करने में 6 पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती को प्रेमजाल में फंसा कर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फौलाद पुर निवासी एक युवती ने न्यायालय से शिकायत करते हुए कहा था कि गांव के ही नवाजिद पुत्र नवाब अली ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और उसका शारिरिक शोषण करते हुए बिना उसकी मर्जी के कई बार उसके साथ बलात्कार किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और फिर उसी के सहारे वह उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण करने लगा। बताया गया है।
कि पीड़िता के घरवालों ने इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था और जब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात सामने आई तो आरोपी नवाजिद,व उसके परिजन नवाब अली पुत्र मिन्दा,शमशाद पुत्र नवाब,जैनब पत्नी नवाब,फईम पुत्र यामीन, नईमा पत्नी शमशाद सभी शादी करने के लिए तैयार हो गए।पीड़िता का आरोप है कि तय समय बीत जाने के बाद उक्त लोग शादी से मुकर गए और साजिश रच कर आरोपी नवाजिद को कंही बाहर भेज दिया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।