एक्टिव प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की एकजुटता पर दिया गया बल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :रविवार को एक्टिव प्रेस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन नगर पंचायत भोजपुर निवासी और संगठन के उपाध्यक्ष नईम चौधरी के आवास पर किया गया। बैठक में एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने संगठन में शामिल सभी पत्रकार साथियों को एक जुटता का संदेश दिया। वही संरक्षक यामीन विकट ने निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज के पीड़ित तबके को न्याय मिल पाता है।
उन्होंने संगठन के संरक्षक के रूप में रहकर हर संभव सहयोग किए जाने की बात कही है। इसके अलावा पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओ पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक्टिव प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव शमशेर मलिक ने किया। इस दौरान सभी ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए
इस दौरान इरशाद अंसारी, अनिल कुमार शर्मा नवीन सक्सेना , मोहम्मद मोहसिन, आशीष अरोरा, प्रशांत चौहान, इस्लाम सलमानी, अशरफ अली, आसिफ , मोहम्मद अली ,जाबिर हुसैन, जफर अली, आस मोहम्मद, नदीम अहमद, नरेश शर्मा ,नईम खान राजा , बिट्टू, वसीम कुरैशी , शाहरुख कुरैशी साईद कुरैशी,मोहसिन कमाल ,मौ0 सलमान, आकाश कुमार, अनीस अहमद, नूर मोहम्मद, देवेंद्र चौधरी,आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।