आर्य समाज की बैठक हुई आयोजित
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने नगर के बुध बाजार आर्य समाज में आर्य समाज पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में आर्य समाज संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया तथा भवन की बिल्डिंग को भी देखा गया और उसमें मरम्मत आदि करने के निर्देश कमेटी को दिए।
इस दौरान अध्यापकों से बात कर छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा के स्तर को उच्च प्राथमिकता देने को कहा तथा 22 फरवरी को अगर आवश्यक हुआ तब 11 बजे चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी सभी की कोशिश रहेगी की जो आर्य समाज के लिए अपना तन मन धन देना चाहते हैं।
ऐसे ही व्यक्ति को संगठन में आना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुलाब सिंह वर्मा की तथा संचालन मंत्री संजीव सिंगर ने किया बैठक में इंदुकांत आर्य मास्टर रामावतार रामनिवास केदार सिंह संजय शर्मा रामस्वरूप मित्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।