चिकित्सक ने दो सभासदों पर लगाया गम्भीर आरोप, पुलिस को दी तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो सभासदों पर अवैध वसूली करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
नगर के मोहल्ला जाटवान निवासी और हाल निवासी 16 आशियाना फेस 2 सुपर मैक्स हॉस्पिटल सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी डॉ संजीव कुमार पुत्र वीर सिंह ने सोमवार कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर दो सभासदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज बैनामे द्वारा खरीदी गई भूमि गाटा संख्या 268 व 256 में दस फिट ऊँची बाउंड्रीवाल खड़ी है और इस भूमि से अन्य किसी भी व्यक्ति का कोई लेना देना नही है। चिकित्सक का आरोप है कि नगर के दो सभासद अपने साथ 10, 15 लोगो को लाठी डंडों के साथ लेकर उक्त भूमि पर पँहुचे और उसकी बाउंड्री को तोड़ने का प्रयास करते हुए गाली गलौज की।
चिकित्सक का आरोप है कि दोनों सभासदों ने मौके पर एलानिया कहा कि जबतक डॉ संजीव उन्हें दस दस लाख रुपये नही देंगे तो हम लोगो को साथ लेकर भूमि पर कब्जा कर लेंगे। इस मामले में पीड़ित चिकित्सक द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी गयी है।