अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी की दावत खाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुरी खालसा निवासी वेदप्रकाश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती रात दस बजे उसका पुत्र हिमांशु कुमार ग्राम किशनपुर गांवड़ी से एक शादी में खाना खाकर बाइक से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान जब उसकी बाइक ग्राम कमालपुरी में पुलिया के पास निर्माणाधीन मंडप के सामने पंहुचा तो किसी अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में उसके पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पी एम के लिए भिजवाकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।