विधायक नवाबजान खां के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर विधानसभा अध्यक्ष लखनऊ को भेजा शिकायती पत्र
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सपा विधायक के नाम से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया शिकायती पत्र निकला फ़र्ज़ी, विधायक ने कहा मेरे हस्ताक्षर नही, विधायक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
बीती 1 दिसम्बर को ठाकुरद्वारा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब जान खां के नाम से नियम 301 के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने के लिए एक शिकायती पत्र विधानसभा अध्यक्ष, व प्रमुख सचिव विधानसभा उत्तर प्रदेश को भेजा गया था। बताया गया है कि इस पत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शिकायत की गई थी।
https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/jaspur-biggest-fir-registered-for-gst-tax-evasion/
दो दिन पहले इस मामले के सपा विधायक नवाब जान खां के संज्ञान में आने के बाद सपा विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर शिकायत की है कि उक्त पत्र पर उनके हस्ताक्षर नही हैं और न ही उन्होंने कोई सूचना मांगी है।सपा विधायक का कहना है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर किसी ने कूटरचित पत्र तैयार कर उनके फ़र्ज़ी हस्ताक्षर किए हैं। इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।