शनिवार को 11 से 5 बजे तक तीन बिजली घरों की आपूर्ति रहेगी बन्द, पहले ही निपटालें ज़रूरी काम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विधुत उपखण्ड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 24 फरवरी शनिवार (आज) को क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर, पाइंदा पुर, सरकड़ा परम् में 33 हज़ार की विद्युत लाइन के कार्य प्रस्तावित है। इस कारण सुबह उक्त तीनों बिजली घरों से 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अपने जरूरी कार्य जो विद्युत से संबंधित हैं पूर्ण करें इसके बाद अपराह्न 5 बजे ही आपूर्ति सुचारू की जायेगी।