नगरपालिका ने रोका नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य

Advertisements

नगरपालिका ने रोका नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य,

टीम ने संयुक्त रूप से किया टूटी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण,

पहले तोड़ी गईं सड़कों पर कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों को तोड़ने पर बनी सहमति,

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  नगर पालिका ने पेयजल एवं गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी सड़कों की समय से मरम्मत नहीं कराने पर निर्माण कार्य रुकवा दिया। प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो शुक्रवार को तीन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

 

नगर में जल निगम विभाग की टीम पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही टोरेन्ट एजेंसी का गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है। दोनों एजेंसियां 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने की जल्दबाजी में सड़कों को तोड़कर पाइप लाइन बिछा रही हैं। जल निगम की टीम नगर की सड़कों को बीच से तोड़कर पाइप लाइन डाल रही है। सड़कें उखड़ी होने के साथ ही जगह-जगह पानी भी भर रहा है।

 

 

 

इसके साथ ही सड़कों के किनारे टोरंट एजेंसी जगह-जगह गड्ढे कर गैस पाइप लाइन डाल रही है। एक ही सड़क को दो जगह तोड़ने की वजह से सड़कों पर राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। कई बार तो जाम लगने की हालत बन जाती है जबकि कई बार इन टूटी सड़को पर लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। नागरिकों की शिकायत पर नगर पालिका ने दोनों एजेंसियों का कार्य रुकवा दिया था। इसको लेकर जल निगम और टोरंट के प्रतिनिधियों ने एडीएम ई गुलाब चंद से शिकायत की थी।

 

 

 

एडीएम ई के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित आर्य, टोरेंट एवं जल निगम के अधिकारियों की टीम ने वार्ड 1, 2, 3, 11, 16, 17 एवं 22 का निरीक्षण किया। इसमें नगर की संकरी सड़कें भी पूरी तरह उखड़ी मिलीं, जिनकी मरम्मत नहीं की गई थी। स्थानीय लोगों ने भी काफी नाराजगी जताई।

 

 

 

 

इस मामले में पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी ने कहा कि नगर में जल निगम एवं टोरंट की टीम को पाइप लाइन के लिए नई सड़क तोड़ने का कार्य नहीं करने दिया जाएगा, जब तक कि पूर्व में तोड़ी सड़कों की मरम्मत नहीं कर दी जाएगी।

 

 

 

अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य का कहना है कि एडीएम ई के निर्देष पर नगर में संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसमें टोरंट के प्रतिनिधियों ने गैस पाइप लाइन की टैस्टिंग तक अस्थायी रूप से गड्ढे भरने का आश्वासन दिया है, जबकि जल निगम पूर्व में बिछ चुकी पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत करेगा। इसके बाद ही आगे की अनुमति दी जाएगी।

 

नगरपालिका ने रोका नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य
नगरपालिका ने रोका नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य
Advertisements

Leave a Comment