विधायक नवाबजान खां के प्रयास हुए सफल,ठाकुरद्वारा में 90 सड़कों पर होगा पचास करोड़ खर्च

Advertisements
  • विधायक नवाबजान खां के प्रयास हुए सफल,ठाकुरद्वारा में 90 सड़कों पर होगा पचास करोड़ खर्च

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। इस धनराशि से करीब 90 जर्जर सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

 

Advertisements

 

विधायक नवाबजान खां ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण को अवगत कराया जा रहा था। लोक निर्माण विभाग से जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसमें भोजपुर रोशनपुर टांडा मार्ग के किलोमीटर 1 से 10 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के लिए 653 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें 163 लाख रुपये अवमुक्त हो गया है। इसके साथ ही लोनिवि से टीएमयू मार्ग से डिलारी मार्ग की मरम्मत के लिए 160 लाख, राजपुर केसरिया नगला ताहर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 64 लाख रुपये, ढकिया में नदी तक मार्ग निर्माण को 90.88 लाख, शरीफ नगर-रतूपुरा मार्ग निर्माण के लिए 28.32 लाख, रतूपुरा ठाकुरद्वारा मार्ग के लिए 50.53 लाख, डिलारी सुरजन नगर रोड से शेरपुर पटटी तक सड़क निर्माण को 55.29 लाख रुपये पीपली घनश्याम में सड़क निर्माण को 45.93 लाख, मसतल्लीपुर कटारमल मार्ग को 17.68 लाख, दूल्हापुर पट्टी जाट मार्ग की मरम्मत कार्य को 45.59 लाख, ठाकुरद्वारा रजवाहा संपर्क मार्ग को 125.45 करोड़, टीएम मार्ग से नूरपुर कमालपुर मार्ग की मरम्मत एवं सुधार कार्य 44.73 लाख, टीमएम मार्ग से ईलर मार्ग में मरम्मत को 51.89 लाख, आलमपुर से सुमालखेड़ा मार्ग में मरम्मत एवं सुधार 47.54 लाख, वीरपुर से कुकरझुंडी मार्ग निर्माण को 59.09 लाख, ठाकुरद्वारा डिलारी मार्ग 8 किमी से पसियापुरा पंडितपुर मार्ग की मरम्मत को 54.08 लाख, डिलारी दोराहा मार्ग से पीपलीघनश्याम मार्ग के निर्माण को 48.91 लाख, ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय से अल्पसंख्यक इंटर कालेज मार्ग की मरम्मत को 68.15 लाख, दलपतपुर अलीगंज मार्ग से चकमेवाला मार्ग के लिए 44.82 लाख, दलतपुर बमनिया से पीपलीशयोराम मार्ग को 179.51 लाख, राजपुर केसरिया से सहसपुरी ढाकवाला कुंडेसरी मार्ग की मरम्मत को 136.59 लाख, गुलडिया से इस्लामनगर चौराहा मार्ग की मरम्मत को 96.78 लाख, डिलारी दोराहा, करनपुर सुरजन नगर जसपुर मार्ग के नवीनीकरण को 580 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *