दूध जलेबी पर राजनीति की बिसात जसपुर के चेयरमैन होंगे वसीम सिद्दीकी
अज़हर मलिक
Jaspur News : चाय पर चर्चा तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन आपने दूध जलेबी पर राजनीति की बिसात बिछने की चर्चा शायद ही सुनी होगी। जसपुर नगरपालिका क्षेत्र में कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां दूध जलेबी के साथ राजनीति की बुनियाद रखी गई। और प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया गया।
उत्तराखंड में एक बार फिर निकाय चुनाव का माहौल बन चुका है और सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नगर पालिका क्षेत्र से कुछ अलग ही तस्वीर सामने आ रही है। एक तरफ प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगे है।
तो दूसरी ओर जसपुर की जनता वसीम सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। और वसीम सिद्दीकी के चुनाव लड़ने की मोहर बीती रात हुई दूध जलेबी के प्रोग्राम में लग भी गई है। दरअसल जसपुर की जनता ने वसीम सिद्दीकी के निवास स्थल पर दूध जलेबी के प्रोग्राम का आयोजन किया।जिसमें काफी भारी मात्रा में जसपुर निवासी पहुंचे और वसीम सिद्दीकी को चुनाव लड़ने के लिए कहा इसके बाद आपसी राय मशवरे के बाद वसीम सिद्दीकी ने भी जसपुर का चेयरमैनी का चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया।
वही स्थानीय लोगों का कहना है की आज हमारी मेहनत सफल हो गई वसीम सिद्दीकी ने चुनाव लड़ने की हामी भर दी है। वसीम सिद्दीकी जनता के सुख-दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े होते हैं।और जनता के सुख-दुख में काम आते हैं । और जनता के दर्द को अपना दर्द समझते हैं ऐसे लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए और । इसलिए वसीम सिद्दीकी को जनता की आवाज बनाकर शासन प्रशासन के स्तर पर भी विकास कार्य क्षेत्र के करने हैं
तो वही पूरे मामले पर वसीम सिद्दीकी का कहना है कि जनता ने कहा है तो जनता की बात टाली नहीं जाएगी और इस बार जसपुर का चेयरमैनि का चुनाव मैं लड़ूंगा और जनता का प्यार ऐसा ही रहा तो जीत कर भी आऊंगा। लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा
बरहाल जसपुर की जनता के प्रयास रंग ले आए हैं और वसीम सिद्दीकी ने भी चेयरमैनी का चुनाव लड़ने का मन बना लिया। बस अब देखने वाली बात होगी, कब निकाय चुनाव होते हैं।और वसीम सिद्दीकी की जीत कौन सा इतिहास रचती है। और जनता की उम्मीद पर कितना खरा उतरपायगे।