नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर हड़पे एक लाख,
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला को लिफ्ट देने के बहाने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने और उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर की गई है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने शनिवार को मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर एक व्यक्ति पर उसका बलात्कार कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि 25 जनवरी 2024 को वह कंही जाने के लिए रास्ते में खड़ी थी तभी उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति वँहा बाइक लेकर आ गया और उसे छोड़ने की बात कहकर उसने अपनी बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उसे नशीला पदार्थ मिला कोल्डड्रिंक पिला दिया।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पीड़िता का कहना है कि इसी वीडियो का भय दिखाकर आरोपी अनेकों बार उसके साथ बलात्कार कर चुका है और उससे एक लाख रुपये भी ले चुका है।पीड़िता का कहना है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट करता है और विरोध करने पर उसके पति तथा बच्चों को जान से जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगायी है।