उत्तराखंड अवैध खनन का जोरों पर कारोबार आसीन खनन माफियाओं किसका संरक्षण प्राप्त
इन्तजार रजा
बहादराबाद क्षैत्र के बढेडी राजपुतान और आपपास के क्षैत्रो मे रतमऊ नदी मे रात के अंधेरे में लगातार चल रहा अवैध खनन प्रशासन बेखबर,,बढेडी क्षैत्र के इन खनन माफियाओं के हौसले और इनसे इनको मिलने वाला संरक्षण इस बात का प्रमाण है की हरिद्वार के सभी हिस्सों में खनन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है लेकिन प्रशासनिक अमला भी बढेरी राजपूतान पहुंचकर घुटने टेके देता है और आज तक इमोशनल माफियाओं की कारगुजारी पर किसी भी तरीके से अंकुश नहीं लगाया जा सका।
इन की दबंगई के चलते अधिकारी भी रात के अंधेरे में कार्रवाई करने के लिए बढेडी राजपूतान रतमऊ नदी के खनन क्षेत्र में उतरने से कतराते हैं और इन खनन माफियाओं के अवैध खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी रात दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं खबर बहादराबाद से है जहां बढेडी राजपुतान की रतमऊ नदी में रात का अंधेरा होते ही अवैध खनन का काम ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी रोक टोक के लगातार किया जा रहा है एक और जिला प्रशासन हरिद्वार पंचायत चुनाव में लगा प्रशासनिक अमला पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की कवायद में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन की इस भागदौड़ का फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं जो कि रात का अंधेरा होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली ओ के माध्यम से अवैध खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं
आपको बता दें कि पहले तो ये खनन माफिया सिर्फ दो या चार ही थे लेकिन अब इनका काफिला बढकर एक दर्जन से ज्यादा हो गया है जो कि के अंधेरे में ही सक्रिय होते है और इस खनन के इस काले खेल को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जिससे या तो प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है या फिर जानबूझकर मुक दर्शक बना हुआ है शायद प्रशासनिक अमला पंचायत चुनाव में बिजी होने के कारण इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा जिसका सीधा सीधा फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं और अपने कारगुजारी ओं से बाज नहीं आ रहे हैं बता दें कि प्रशासनिक कार्रवाई पर भी लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर तमाम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के बाद प्रशासनिक कार्य वाहक बढेडी राजपूतान में आकर घुटने क्यों फेंक देता है आखिर क्यों इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती एक सवाल जो लगातार हरिद्वार कीकार्यवाहक एजेंसियों को कटघरे में खड़ा कर रहा है स्थानीय कार्यवाहक तंत्र की विभिन्न योजनाएं खनन माफियाओं तक कार्रवाई को अंजाम देने से पहले ही पहुंच जाती है और फिर कार्यवाहक तंत्र छिटपुट कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाता नजर आता है