नगर पालिका द्वारा दुकानों के नए निर्माण का दुकानदारों ने किया विरोध,एस डी एम व ई ओ को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

नगर पालिका द्वारा दुकानों के नए निर्माण का दुकानदारों ने किया विरोध,एस डी एम व ई ओ को सौंपा ज्ञापन

 

यामीन विकट 

Advertisements

ठाकुरद्वारा :  नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दुकानों को तोड़कर बनाये जाने का विरोध करते हुए दुकानदारों ने एस डी एम और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर दुकानों के पुननिर्माण का विरोध किया है।

 

शनिवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में पालिका के दाएं व बाए हिस्से में बनी दुकानों को दोबारा बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद दुकान दारो ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा तथा अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका के समीप से बस स्टैंड हट जाने तथा तहसील के द्वार बदल जाने के बाद से सभी दुकानदार अपने काम से अपनी रोज़ी रोटी कमाने में असमर्थ हो गए हैं।

 

 

 

ऐसे में पालिका द्वारा उनपर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है जो उनके लिए असहनीय है। दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह वह अपने कारोबार को लेकर परेशान हैं ऐसे में दुकानें तोड़ी जाती हैं तो किसी भी दुकानदार के साथ कोई अपिर्य घटना घट सकती है।दुकानदारों का कहना था कि उनको पूर्व की भांति कार्य करने दिया जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में राजेंद्र पांडे, सुनील कुमार, नेहा सागर, कमर खान,नसीम, शमशुद्दीन, गुलाम साबिर,राहुल सागर,अंकुर, नागेंद्र कुमार आदि अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment