शबेबारात को लेकर कोतवाली में हुई शान्ति कमेटी की बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शबेबारात को लेकर कोतवाली में बुलाई गई शांति कमेटी की बैठक में कोई नई परम्परा न डालने की बात पर ज़ोर दिया गया।
रविवार को शबेबारात को लेकर शांति कमेटी की बैठक का आयोजन पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शबेबारात पर होने वाले कार्यक्रमों पर बात की। इस मौके पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि उनके नगर में किसी भी त्योहार को लेकर कभी कोई समस्या नहीं होती है।
और दोनो ही समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर त्योहारों को मनाते हैं। कोतवाली प्रभारी ने नगर के मस्ज़िद कुरैशियान के पास होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि सभी एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को कोई परेशानी हो।
उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि समय से समस्या का निदान किया जा सके। बैठक में कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि उन्हें मीटिंग की जानकारी समय से नहीं मिल पाती है। सुझाव दिया गया कि मीटिंग त्योहार से दो चार दिन पहले रखी जाए ताकि सभी लोग मीटिंग में पँहुच सकें।
बैठक में मौजूद सभी लोगो ने शबेबारात पर कब्रिस्तानो के पास साफ़ सफाई और रौशनी की व्यवस्था कराये जाने की बात कही जिसपर कोतवाली प्रभारी ने अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर कब्रिस्तानों के पास साफ सफ़ाई और लाइट की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा। इस दौरान मौलाना इमामुद्दीन , संजीव सिंघल, गौरव चौहान, राकेश कुमार शर्मा, सादिक सिद्दीकी, हाजी मुख्तार सैफी,शाहनवाज़ खान, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना आशिक रज़ा, कारी हशमत अली, आमिर खान,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।