एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल नैनीताल
नैनीताल– सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि यूटिलिटी चालक रहमान शेख को गम्भीर चोटे आयी है। जिसे प्राथमिक उपचार ऑब्जरवेशन के लिए जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका का डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाला वाहन जिसमे 2 लोग सवार थे मल्लीताल की तरफ आ रहा था तभी शनि मंदिर के ऊपर राजभवन रोड़ में अनियंत्रित होकर 100 फ़ीट नीचे ठंडी सड़क में मंदिर के समीप खाई में जा गिरी।
सूचना पर मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों ने घने अंधरे में खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को खाई से बाहर निकालकर स्थानीय लोगो की मदद से जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 55 वर्षीय शेरवुड निवासी शहनवाज को मृत घोषित कर दिया जबकि वाहन हादसे में गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक का उपचार चल रहा है।
हालांकि एक व्यक्ति की गुमशुदगी की बात कही जा रही है। जिसकी तलाश जारी है।