बलिया N.H.31पर वाहनों की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत 10 घायल
बड़ी खबर बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के N.H.31 स्थित हल्दी बैरिया बॉर्डर पर सूघर छपरा के समीप तिलक समारोह से लौट रही दो कमांडर जीप टमाटर लगी पिकअप से आमने-सामने टकरा गई जिससे कमांडर की पर सवार चालक समेत 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
अन्य घायलों का उपचार सोनबरसा एवं जिला अस्पताल के ड्रामा सेंटर वह सर्जिकल वार्ड में चल रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देव रजंन वर्मा ने बताया कि हल्दी बैरिया बॉर्डर पर हुई इस दुर्घटना में मृतक 6 लोगों में दो बच्चे भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि खेजूरी थाना क्षेत्र के मांसूमपुर गांव में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे तभी शुगर छपरा ढले के समीप टमाटर लड़ी पिकअप से दोनों जीप टकरा गई जिससे या बड़ा हादसा हो गया मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित की गई है।