चिकित्सा अधीक्षक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो तथा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण, 5 अनुपस्थितो के वेतन काटने का दिया आदेश
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चिकित्सा अधीक्षक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण।इस दौरान अनुपस्थित मिले चिकित्सक व फार्मेसिस्ट का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।
मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नन्हूवाला का निरीक्षण किया गया।इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत कुमार बेनिवाल व फार्मेसिस्ट असगर जिलानी की अनुपस्थिति पाकर उनका एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश दिया गया है जबकि ग्राम नन्हूवाला, बोवद वाला,और सरकड़ा परम् स्थित हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर सी एच ओ साजिया आलम, सी एच ओ प्रदीप कुमार वर्मा तथा कामाक्षी यादव के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका भी एक दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिए गए हैं
।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतुपुरा में निरीक्षण के दौरान डॉ नितिन आनन्द पंत जनपद में चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए गए हुए थे यंहा फार्मेसिस्ट संदीप राणा उपस्थित मिले और स्वाति सक्सेना आकस्मिक अवकाश पर थीं यंहा सम्बंधित फार्मेसिस्ट को साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।