ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 2 का हुआ निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहीं ये बात
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ब्रिटेन में शोक की लहर है। तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके निधन से आहत है। पीएम का कहना है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि महारानी ने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरित करने वाली लीडरशीप देने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है। बता दें कि बकिंघम पैलेस ने महारानी एलिजाबेथ 2 का 96 साल की आयु में निधन की घोषणा की है। 70 साल तक एलिजाबेथ ब्रिटेन की क्वीन रही और साल 1952 में उन्हें ब्रिटेन की महारानी बनाया गया था और जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी।