महा शिवरात्रि व अन्य त्योहारों को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक

Advertisements

महा शिवरात्रि व अन्य त्योहारों को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मंगलवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा नगर में फल फूल रहे नशे के कारोबार का मुद्दा उठाया गया। साथ ही होली पर्व पर कच्ची शराब पर नकेल कसने की बात कही गई।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/food-mothers-held-demonstration-at-haridwar-district-headquarters-and-expressed-their-pain-by-singing-songs/

 

8 मार्च को महाशिवरात्रि और 11 मार्च से रमजान व 25 मार्च को होली जैसे त्योहारो को लेकर नगर के सभी शिव मंदिरों, मस्जिदों पर विशेष साफ सफाई कराने मंदिरों पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने संबंधी अनेको सुझाव नागरिकों द्वारा बैठक में रखे गए। 11 मार्च से रमजान माह से शुरू हो रहा है इस पवित्र माह में मुसलमान रोजा रखकर मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ते हैं। इसको लेकर भी नागरिको ने मस्जिदों की साफ सफाई के सुझाव रखे।

 

 

 

वही वक्ताओ ने सभी क्षेत्रवासियों से आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाने और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने पर ज़ोर दिया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने लोगों से आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मानने के लिए कहा गया। वक्ताओं ने शिवभक्तों के रास्तों में देख रेख में कोई पुलिस कर्मी न होने की बात कहते हुए कोतवाली प्रभारी से कांवड़ यात्रा के रास्तों में पुलिस कर्मियों की तैनाती किये जाने की मांग की।

 

 

मीटिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाये और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भी आपत्तिजनक टिप्पणी न करे असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें और शाति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान कोतवाली पुलिस के समस्त स्टाफ के अलावा हाजी मुख्तार सैफी, हाजी याकूब कुरेशी, सादिक सिद्दीकी, शाहनवाज खान,मौलाना मोहम्मद मतलूब,कारी मोहम्मद उस्मान,स्वामी बच्चा बाबा,दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अबरार सैफी, मुजीब कुरैशी, शकील रज़ा, आदि अनेक लोग मौजूद रहे, बैठक का संचालन राकेश दानव द्वारा किया गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *