14 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर महा पंचायत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी नगर के खन्ड विकास क्षेत्र कार्यालय प्रांगण में एकत्र हुए। इस दौरान 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विशाल किसान मजदूर महा पंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई जिसमें वक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण किसानों की आय घटती जा रही है।
और किसानों पर कर्ज बढ़ता जा रहा है लेकिन भारत सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी घोषित करने तथा खरीद की गारंटी का कानून बनाने से पीछे हटती चली जा रही है। दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीने चले आंदोलन के दौरान किसानों तथा किसान प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे समझौते के अनुसार वापस नहीं लिए गए और शहीद किसानों के परिवारों को पांच- पांच लाख रुपए का मुआवजा भी उपलब्ध नहीं कराया गया। भारत सरकार को विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकालना जरूरी है और कृषि को वोट से बाहर लाना नितांत आवश्यक है इन्हीं मांगों को लेकर दिल्ली में भारत के समस्त किसान में मजदूर संगठन आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को ठाकुरद्वारा बाजार से होते हुए रामू वाला गणेश आजाद नगर भरता वाला असलेमपुर गोपी वाला काले वाला कमलापुरी, बैजनाथपुर, लेदा, भगिया वाला, बुद्ध नगर गावड़ी माना वाला रामनगर खागूवाला, आदि गांवो में बाइक रैली निकालकर किसानों को जागरूक किया जाएगा तथा विशाल किसान मजदूर महा पंचायत को सफल बनाने की अपील की जाएगी ।
इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रवक्ता डॉक्टर सईद सिद्दीकी, कामरेड गुल शेर अली, सिप्ते हसन, वीर सिंह, नरेश सिंह, तिरमल सिंह, मनोहरी सिंह, जिला सचिव हर स्वरूप सिंह, तथा किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।