प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानो को किया गया जागरुक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की ड्रॉप, मोर क्रॉप घटक में वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षण में लगभग 80 किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में केंद्र के पशुधन उत्पादन वैज्ञानिक डा राजेश कुमार ने पशुओं में जल प्रबंधन एवम् खनिजों के उपयोग के बारे में जानकारी दी, केंद्र के मतस्य वैज्ञानिक अविनाश चौहान ने मृदा एवम् जल संरक्षण की जानकारी दी, पुष्पराज यादव ने मिट्टी की जाँच के लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण विभाग के अवर अभियंता वीरेन्द्र सिंह द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार,नागेंद्र कुमार साजन सिंह मौजूद रहे।