कुट्टू के आटे के सैंपल लेने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम, बाजारों में मची भगदड़, डिलारी में भी लिया गया सैंपल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की खबर का संज्ञान लेकर सहायक आयुक्त द्वितीय राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों मुकेश कुमार वीरेश पाल और एस एस डी सचिन कुमार की टीम गठित कर छापामारी के आदेश दिए।
टीम ने डिलारी के बाजार में स्थित संजय किराना स्टोर से 2 किलो कुट्टू के आटे और रिफाइंड के सैंपल लिए। इसके बाद टीम तहसील मुख्यालय पहुंची तो बाज़ार में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते दुकानों के शटर धड़ा धड़ गिरने लगे। छापेमारी में टीम नगर की एक दुकान से मात्र सफोला रिफाइंड का ही सैंपल ले पाई यहां कुट्टू का आटा नहीं मिला जिसके बाद टीम वापस लौट गई।