महाशिवरात्रि पर हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया एमo इलियास ने
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कश्यप धर्मशाला में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान एमo इल्यास ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर कलाकारों ने धार्मिक भजन व गीत प्रस्तुत किये जिससे पूरा माहौल धार्मिक हो गया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इलियास प्रधान ने कहा की धार्मिक कार्यक्रमों को मिलजुलकर मनाने से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। इस अवसर पर बलराम सिंह, लाखन सिंह, अर्जुन सिंह, कृष्णपाल सिंह, हरपाल सिंह, राम रतन सिंह, सुमित कुमार, सतपाल सिंह, कौशल सिंह, भुवनेश सिंह, अंसार बजाज, आदि मौजूद रहे।