रविवार को(आज)सुबह तीन बिजली घर रहेंगे बन्द
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के तीन बिजली घर रविवार को (आज) सुबह10 बजे से दोपहर 3 ,30 बजे तक तीन बिजली घर बन्द रहेंगे।
क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर, पांईदा पुर, सरकड़ा परम् में 33 हज़ार की विद्युत लाइन के कार्य को लेकर सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक उक्त तीनो बिजली घर बन्द रहेंगे।
नगर में विधुत उपखण्ड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च रविवार को क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर, पांईदापुर, सरकड़ा परम् में 33 हज़ार की विद्युत लाइन के कार्य प्रस्तावित है। इस कारण सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अपने जरूरी कार्य जो बिजली से संबंधित हैं पूर्ण करें इसके बाद अपराह्न 3,30 बजे ही आपूर्ति सुचारू की जायेगी