सांसद प्रत्याशी पहुँचे जसपुर
अज़हर मलिक
जसपुर उधमसिंहनगर : केंद्रीय रक्षा,पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट बीती देर शाम जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के ग्राम गढ़ी नेगी पहुंचे.
. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया वंही गांव गढ़ी नेगी पहुँचकर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया साथ ही कई केंद्रीय योजनाओं का लोकार्पण किया इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला भाजपा नेता संचित बाटला सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान अजय भट्ट ने नैनीताल उधम सिंह नगर से दोबारा लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व और जनता का आभार जताया साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की पिछली 10 वर्षों की उपलब्धियां बताई..