एसएसपी मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल
अज़हर मलिक
रुद्रपुर उधम सिंह नगर– रुद्रपुर की पुलिस लाइन में कुमाऊं के डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत के निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में आंसू गैस गन के बैरल में शेल फट गया जिसमे एसएसपी मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों अधिकारियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जहा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों अधिकारियों की हालत सामान्य देखते हुए छुट्टी दे दी गई। दरअसल आज रुद्रपुर पुलिस लाइन में डीआईजी कुमाऊं निरीक्षण कर रहे थे इस दौरान आंसू गैस गन का डेमो दिया जा रहा था। गन एसएसपी के हाथ में थी और आरआई मनीष शर्मा गन में शेल लोड कर रहे थे। इसी दौरान टियर गैस शैल गन में ही फट गई।
जिससे एसएसपी मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। दोनों ही अधिकारियों की घायल होने के बाद रुद्रपुर पुलिस लाइन में हड़कंप पहुंच गया और वह दोनों अधिकारियों को किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया.. अस्पताल में उपचार के बाद दोनो अधिकारियों को छुट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।