स्वम् सेवको ने घर घर जाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक,
यामीन विकट
राष्ट्रीय सेवा योजना”, दोनों इकाइयों के लग रहे विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ ग्राम वोवदवाला के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक मनोज कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये जिनमे संजना, सोनम, यशी शर्मा व कुनाल ने नृत्य कर समां बांध दिया। इसके वाद डा0 रघुनाथ सिंह ने कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की जिसमें भूमिगत जल के अत्य अधिक दोहन से भूमिगत जल के स्तर में आने वाली कमी होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भूमि गत जल का दोहन होने से भविष्य में इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है।क्योंकि ” जल है तो कल है” , विश्व जल संकट से जूझ रहा है।
इस दौरान 4-4 की संख्या में स्वयंसेवक समूहों की टोलियों में बंटकर स्वम् सेवको ने ग्राम बोबदवाला व कालाझांडा में घर घर जाकर जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों-सेविकाओं ने अपने-अपने शिविर स्थल पर पहुँच कर अपने-अपने अनुभव को एक दूसरे से साझा किये।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ ० राजपाल सिंह ,विपुल , कुनाल, अक्षय, मंजीत, आदित्य, कौशल, अनुराग, विशेष, यशी शर्मा, सोनम, वैशाली, संजना आदि उपस्थित रहे।